गोरहर थाना के समीप पाल्म ऑयल लदा एक टैंकर पलटा, ऑयल लूटने में लगे रहे ग्रामीण --

image
REPORT BY: Pratah Awaj IT Head Dheeraj kumar Tue, 14 Oct 2025 5:59 pm (IST)
बरकट्ठा: गोरहर थाना के समीप सोमवार के रात्रि दो बजे पाल्म ऑयल लदा एक टैंकर एनएल 01 एबी 6720 पलट गया। गाड़ी पलटने से उसमें लदे कच्चा पाल्म ऑयल सड़क पर बहने लगा। लोग उसे खाने का रिफाइन तेल समझकर ग्रामीणों में होड़ मच गई। गाड़ी चालक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि गाड़ी का टाई रड के टूटने से स्टेयरिंग जाम हो गया। इस वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। गाड़ी कोलकाता हल्दिया से हाजीपुर पटना की ओर जा रही थी। गाड़ी पलटने से दोनों साइड की रोड जाम हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों की भीड़ और सड़क में लगी जाम को लेकर परेशान रही। किसी तरह से सुबह में जाम हटाया गया। बताया जाता है कि कच्चा पाल्म ऑयल खाने लायक नहीं है। इसके बावजूद ग्रामीण उसे अपने बर्तनों में इकट्ठा करने को लेकर सड़क पर आपाधापी कर रहे थे।

खबरें और भी