विभाग का सरकारी नंबर 24 घंटे काम करता है : मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री

REPORT BY: Anal kant mishra Thu, 05 Jun 2025 6:28 pm (IST)
वैद्यनाथधाम(प्रातः आवाज) जसीडीह रेलवे स्टेशन पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आगमन पर जिलाध्यक्ष सचिन रमानी के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने आमजनता के स्वास्थ्य क्षेत्र किसी भी प्रकार परेशानी न हो इसके लिए जच्चा बच्चा किट जारी किया है जो प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र एवं उपकेंद्र पर आसानी से उपलब्ध है ,किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए विभाग का सरकारी नंबर 24 घंटे काम करता है और मैं भी हमेशा उपलब्ध रहता हूं ।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर राजीव रंजन सिंह,भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष आशीष दुबे, संजय राय,राजन सिंह, अमरजीत दूबे,अंश देव,रमेश शर्मा,प्रमोद राय,लखन मंडल,उमाशंकर प्रजापति,संजय गुप्ता, सौरभ कश्यप सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।