हार्डकोर माओवादी पूर्व जोनल कमांडर सुनील गंझू को गिरफ्तार

REPORT BY: Pratah Awaj IT Head Dheeraj kumar Tue, 14 Oct 2025 5:51 pm (IST)
हजारीबाग पुलिस ने हार्डकोर माओवादी पूर्व जोनल कमांडर सुनील गंझू को गिरफ्तार किया है. जिसके ऊपर 54 मामले झारखंड के विभिन्न थाने में दर्ज हैं. इसे झारखंड का टेरर भी कहा जाता था .राज्य का बहुत चर्चित बेलतू नरसंहार मामले में भी यह संलिप था. जिसमें ग्रामीणों का हत्या कर दिया गया था .सुनील गंझू 1990 से भाकपा माओवादी में सक्रिय था. 2018 में जेल से निकलने के बाद वह फिर से संगठन में शामिल हुआ और विभिन्न घटना को अंजाम दे रहा था. महत्वपूर्ण बात यह है कि यह भाकपा माओवादी का उत्तरी छोटा नागपुर के रीजनल कमांडर सहदेव महतो और सब जोनल कमांडर नताशा को शेल्टर देने का काम करता था। अभी भी झारखंड में जो दस्त सक्रिय है वह इसका एक सदस्य था.