कानून सिखाने वाले ही बने कानून के आरोपी — निलंबित चालक की मौत मामले मे दो थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी पर ही टूटा कानून का डंडा

image
REPORT BY: Pratah Awaj IT Head Dheeraj kumar Mon, 06 Oct 2025 12:49 pm (IST)
कोडरमा जिले में निलंबित चालक मंसूर आलम की आत्महत्या मामले ने अब पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है। इस मामले में चंदवारा थाना में चार पुलिस अधिकारियों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है। मामला कांड संख्या–76/25 के तहत दर्ज हुआ है। इसमें जयनगर थाना प्रभारी बबलू सिंह, डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव, सपही पिकेट प्रभारी रमेश मरांडी और एसआई अरविंद हांसदा को नामजद किया गया है। मृतक मंसूर आलम कोडरमा पुलिस लाइन में चालक के पद पर पदस्थापित थे और कुछ दिन पहले ही निलंबित किए गए थे। परिजनों का आरोप है कि लगातार मानसिक दबाव और अपमानजनक व्यवहार से मंसूर आलम ने आत्महत्या का कदम उठाया। इस घटना के बाद पूरे कोडरमा पुलिस विभाग पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि यह मामला सिर्फ एफआईआर दर्ज कर खानापूर्ति का नहीं, बल्कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई का होना चाहिए। जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी गंभीर सवाल उठने लगे हैं। परिजनों ने मांग की है कि चारों नामजद पुलिस अधिकारियों को तुरंत निलंबित कर निष्पक्ष जांच कराई जाए। वहीं, आम लोगों का कहना है कि “जो कानून सिखाते हैं, अगर वही उसका दुरुपयोग करें, तो आम जनता कहां जाएगी?” फिलहाल पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा है, लेकिन स्थानीय लोग अब इसकी न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं।

खबरें और भी