हथियारों से लैस तीन अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल, गोली, मोबाइल और नकदी बरामद

image
REPORT BY: Pratah Awaj IT Head Dheeraj kumar Wed, 24 Sep 2025 6:23 pm (IST)
कटकमदाग में बड़ी आपराधिक साजिश नाकाम: हथियारों से लैस तीन अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल, गोली, मोबाइल और नकदी बरामद हजारीबाग पुलिस को 23 सितम्बर की रात्रि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ हथियारबंद अपराधी कटकमदाग थाना क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में कटकमदाग थाना प्रभारी और सशस्त्र बलों द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान महुडर–विष्णुपुरी रोड पर एक अपाची बाइक पर सवार दो व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, परंतु पुलिस बल की तत्परता से दोनों को बाइक सहित पकड़ लिया गया। एक अन्य बाइक सवार भी पकड़ा गया, जबकि एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार की गई: 1. मनीष राणा उर्फ मनीष कुमार (23 वर्ष), ग्राम कटकमदाग 2. दीपक कुमार उर्फ दीपक गुप्ता (25 वर्ष), ग्राम बेलर गड़ा 3. अमन कुमार उर्फ पवन सिंह (23 वर्ष), ग्राम सुकरीगढ़ा बमनीडीह, रामगढ़ पुलिस पूछताछ में मनीष और दीपक ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने अभिनाश कुमार और राहुल कुमार के साथ मिलकर पूर्व में खीरगांव पेट्रोल पंप कर्मी से लूट की थी, जिसका मामला सदर थाना कांड संख्या 244/25 के तहत दर्ज है। 📌 बरामदगी: 2 देसी लोडेड पिस्टल 3 मैगजीन 7 जिन्दा गोली (7.65mm) 3 जिन्दा गोली (9mm) 1 अपाचे बाइक (नं. JH02BH7759) 1 एप्पल मोबाइल 1 ओप्पो रेनो 4 मोबाइल ₹35,000 नकद (500 के 70 नोट) ⚖️ अपराधिक इतिहास: अमन कुमार पर राजरप्पा थाना कांड संख्या- 06/25 दर्ज है। दीपक कुमार पर बरही थाना कांड संख्या- 94/24 के तहत गंभीर धाराएं (302, 201, 363, 376) दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, हजारीबाग द्वारा जारी यह जानकारी दर्शाती है कि अपराधियों की बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया। पुलिस अब फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी है।

खबरें और भी