नशे से रहें दूर, वर्ना जिंदगी हो जाएगी बर्बाद

image
REPORT BY: Anal kant mishra Thu, 26 Jun 2025 3:30 pm (IST)
अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर कौशल विकास केंद्र के छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी नशे से रहें दूर, वर्ना जिंदगी हो जाएगी बर्बाद मधुपुर:श्रम,नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री सारथी योजना के भेड़वा चौक स्थित एक्सल डाटा सर्विस प्रशिक्षण केंद्र में एक सार्थक पहल की गई। प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जागरूकता प्रभात फेरी निकालकर समाज को नशामुक्ति का संदेश दिया। जनजागरूकता का अनूठा प्रयास प्रभात फेरी में प्रशिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाए और आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया।"नशा को जो अपनाएगा, पूरा जीवन पछताएगा", "जो करेगा नशा, होगी उसकी बुरी दशा" जैसे प्रभावी नारों के साथ उन्होंने लोगों को शराब, तंबाकू और अन्य मादक पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी। नशा समाज के लिए अभिशाप: सेंटर इंचार्ज केंद्र प्रभारी राजेश रोशन ने इस अवसर पर कहा कि "नशा समाज के लिए एक अभिशाप है। जो व्यक्ति नशे के चंगुल में फंस जाता है, वह न केवल अपना बल्कि अपने परिवार का भी अहित करता है। धन-संपत्ति और स्वास्थ्य दोनों का ह्रास होता है।" उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई नशे की लत में फंस गया हो तो समय रहते इस दलदल से निकलने का प्रयास करना चाहिए। समाज के सभी वर्गों तक पहुंचा संदेश प्रभात फेरी के दौरान छात्रों ने रास्ते भर लोगों को संदेश दिया कि किसी भी प्रकार का नशा न करें,शराब और तंबाकू उत्पादों से दूर रहें ,नशामुक्त जीवन शैली अपनाएं।इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह, प्रशिक्षक कौशल किशोर,पिंकी,रानी, प्रियंका,अमरदीप,दीप शिखा,शोभा,सुबोध,विपिन, विकास,सपना,तारा,नवीन, सतीश,कृष्णा आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

खबरें और भी