52.95 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ 5 अभियुक्त गिरफ्तार

image
REPORT BY: nilendujaipuriar Mon, 12 May 2025 11:15 am (IST)
हजारीबाग जिले में दिनांक 11.02.25 की रात्रि अधोहस्ताक्षरी को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि पिकअप सं०-जे०एच० 02 ए०आर० 6716 एवं हुंडई आई 20 से ब्राउन सुगर का खरीद ब्रिकी करने हेतु बड़ा बाजार ओ०पी० क्षेत्र अन्तर्गत इलिजाबेथ स्कुल के पास मिान ग्राउण्ड में आने वाले है। उक्त सूचना पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा त्वरीत कार्रवाई करते हुये अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग श्री अमित अनांद (भा०पु०से०) के नेतृत्व में सूचना का सत्यापन एवं आव यक कार्रवाई हेतु छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा उक्त स्थान पर पहुँच कर आसपास छुपाव स्थान में उपलब्ध बल को तैनात कर दिया गया कुछ समय के बाद हुंडई आई 20 आया एवं जिसके कुछ समय के बाद पिकअप वाहन आया और दोनों वाहन से 04-05 व्यक्ति आपस में कुछ लेन देन करके जाने लगे तभी पुर्व से तैनात पुलिस बल के द्वारा उन सभी को खदेड़ कर पकड लिया गया जिसके पास से तलाशी के क्रम में सभी के पास से अलग-अलग मात्रा में अवैध ब्राउन सुगर एवं नकद रूपया बरामद किया गया तथा अवैध ब्राउन सुगर को विधिवत जप्त किया गया तथा इस संबंध में सदर (बड़ा बाजार ओ०पी०) थाना कांड सं०-137/25 दिनांक 12.05.2025 धारा-317 (5) बी०एन०एस० एक्ट 2023 एवं 21 (ए) (बी)/22 (ए) (बी) NDPS Act 1985 दर्ज किया गया है। - बरामद सामानो की विवरणीः- 1. 52.95 ग्राम ब्राउन सुगर 2. 03 मोबाईल फोन 3. 51,300 नगद रूपये 4. पिकअप वाहन सं० जे०एच० 02 ए०आर० 1667 5. हुंडई आई 20 सं0-डी०एल० 07 सी०एम० 8593 गिरफ्तार अभियुक्त :- 01. अंगलेश कुमार, उम्म्र करीब 37 वर्ष, पिता-सुखदेव डांगी सा०-गिद्धौर, मैन चौक, थाना-गिद्धौर, जिला-चतरा 02. संदीप कुमार, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता-भुनेश्वर डांगी, सा०-गिद्धौर, मैन चौक, थाना-गिद्धौर, जिला-चतरा 03. मो0 रिजवान, उम्र-36 वर्ष, पिता-स्व) मोईनुद्दीन, सा०-बड़ा बाजार, सुभाष मार्ग, थाना-सदर (बड़ा बाजार ओ०पी०) 04. इमरान खान उर्फ राजा, उम्म्र करीब 32वर्ष, पित्ता-सजरुद्दीन खान, सा०-हबीबी नगर, थाना-बड़ा बाजार 05. शाहील खान उर्फ आलिम, उम्र-22 वर्ष, पिता-मो0 शाहिद खान, सा०-रहमत नगर, थाना-पेलावल ओ०पी०, जिला-हजारीबाग छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारीयों का नाम:- . श्री अमित आनंद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग 1 2. पु०अ०नि० बिट्टु रजक, ओ०पी० प्रभारी, बड़ा बाजार ओ०पी० 3. पु०अ०नि० राज बल्व थाना प्रभारी कटकमसांडी 4. पु०अ०नि० सुधिर कुमार सदर बड़ा बाजार ओ०पी० 5. स०आ०नि० उपेन्द्र सिंह बड़ा बाजार ओ०पी० 6. आरक्षी 526 अजीत कुमार बड़ा बाजार ओ०पी० 7. SP QRT team. 8. रिजर्व गार्ड कटकमसांडी एवं बड़ा बाजार, ओ०पी०

खबरें और भी