जमीन खरीद बिक्री मामलें में अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती

REPORT BY: Gaurav Mishra Fri, 27 Jun 2025 11:01 am (IST)
जमीन खरीद बिक्री मामलें में अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती
शेखपुरा और शेखोपुरसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
शेखपुरा/धीरज सिन्हा
शेखपुरा और शेखोपुरसराय पुलिस की बड़ी कार्यवाही में सुदर्शन नामक व्यक्ति के घर शेखोपुरसराय में पुलिस के द्वारा कुर्की किया गया, यह कार्रवाई मजिस्ट्रेट सह शेखोपुरसराय के सीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में शेखोपुरसराय और टाउन थाना की पुलिस द्वारा की गयी| इस संबंध में शेखपुरसराय थाना के थनाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया है कि आरोपी के ऊपर न्यायालय से वारंट निर्गत था,विगत माह पहले घर में इश्तेहार की कार्रवाई शेखपुरा पुलिस के द्वारा की गई थी. इसके बाद आज कुर्की की कार्रवाई की गयी | थानाध्यक्ष ने बताया है कि जमीन खरीद बिक्री से संबंधित यह मामला है और इसमें व्यक्ति के द्वारा खांडपर निवासी प्रमोद कुमार को जमीन के रुपया के एवज में 12-12 लाख का दो चेक शेखोपुरसराय निवासी सुदर्शन कुमार को दिया गया था. लेकिन खाते में राशि नही होने के कारण चेक बाउंस हो गया,चेक वाउंस के बाद जब प्रमोद रुपया मांगने उनके पास गया तो उनके साथ मारपीट की घटना को भी आरोपी ने अंजाम दिया,जिसके बाद प्रमोद ने टाउन थाना में लिखित आवेदन देकर सुदर्शन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया,मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी अब तक फरार है | जिसके बाद आज शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया है कि न्यायालय में प्रस्तुत नहीं होने के बाद कोर्ट ने कुर्की का आदेश जारी किया था. इसी आदेश पर आज कुर्की की कार्रवाई शेखपुरा पुलिस और शेखोपुरसराय पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है| वहीं इस कार्रवाई के बाद जब्त सभी सामान को शेखोपुरसराय थाना में रखा जायगा |