देवघर के आर. मित्रा +2 विद्यालय में निषिद्ध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

REPORT BY: Anal kant mishra Fri, 06 Jun 2025 2:33 pm (IST)
आर. मित्रा +2 विद्यालय (CMSOE), देवघर में निषिद्ध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवघर, रामसागर एवं परियोजना कर्मियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
उक्त प्रशिक्षण में राँची में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षकों द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के प्रहरी क्लब के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं दो वरीय शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।