टेंपो और ट्रक की टक्कर में चार इंजीनियरिंग छात्रों की मौत

image
REPORT BY: Gaurav Mishra Thu, 31 Jul 2025 6:01 am (IST)
लखीसराय: लखीसराय और जमुई बॉर्डर के समीप गुरुवार को टेंपो और ट्रक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। इस संबंध में जानकारी के अनुसार लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के पांच छात्र टेंपो से लखीसराय रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। सड़क किनारे खड़े ट्रक से टेंपो की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर हीं तीन छात्रों की मौत हो गई और एक छात्र की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई। मृतकों में नालंदा के साहिल कुमार, समस्तीपुर के पंकज कुमार और सरोज कुमार है। दो घायल छात्रों को इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया, जिनमें से एक की हालत नाजुक देख पटना पीएमसीएच रेफर किया गया। लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। Report By :- धीरज

खबरें और भी