सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

image
REPORT BY: Gaurav Mishra Mon, 21 Jul 2025 10:46 am (IST)
सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश शेखपुरा सिपाही भर्ती परीक्षा में शेखपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली वहीं 15 शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई।सोमवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी के द्वारा संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इस पूरे गिरोह के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिले के इस्लामियों उच्च विद्यालय, ऊषा पब्लिक स्कूल और डीएम उच्च विद्यालय में छापेमारी की गई जिसमें बायोमेट्रिक ऑपरेटर और सुपरवाइजर से मिली भगत करके फर्जी लोगों को परीक्षा केंद्र में भेजने की तैयारी थी।पुलिस ने इस पूरे मामले का उद्भेदन किया है और फर्जी तरीके से काम करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है ।इसमें दो महिला परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है जो नवादा जिला के कौवाकोल थाना के आती गांव निवासी कृष्ण प्रसाद की पुत्री प्रीती कुमारी है तथा सिरदला थाना के राजेंद्र प्रसाद की पुत्री पूनम कुमारी है।इस पूरे गिरोह का नेटवर्क नवादा से मजबूत बताया गया है जिसमें गोरेलाल यादव और सचिन यादव की भूमिका सबसे किंग पिन है।वहीं इसमें जिले के बरबीघा थाना के बभनबीघा गांव के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया है जो अजय राम का पुत्र प्रहलाद कुमार उर्फ़ कमांडो , महेंद्र राम का पुत्र नीतीश कुमार और अवधेश पांडे का पुत्र अवतार कुमार शामिल है। इसी तरह से बरबीघा थाना के मालदह निवासी सिद्धेश्वर साव का पुत्र सुधीर कुमार, बरबीघा थाना के विश्वकर्मा नगर के परस राम के पुत्र सिकंदर कुमार और जिले के हथियामा गांव निवासी स्वर्गीय राजीव कुमार का पुत्र चिंटू कुमार भी इस पूरे नेटवर्क में गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह भोजपुरी का आदित्य कुमार और धर्मेंद्र कुमार , गया के वजीरगंज थाना के पहाड़पुर निवासी अमरजीत कुमार, नवादा के ही श्रवण यादव का पुत्र अभिषेक कुमार की गिरफ्तारी हुई है। जिला के गिरहिंदा थाना के दिलीप महतो के पुत्र अमोद कुमार को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

खबरें और भी