पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मोमिन कांन्फ्रेस और रहमतिया ट्रस्ट ने निकाला कैंडल मार्च पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर लगे नारे

image
REPORT BY: nilendujaipuriar Tue, 29 Apr 2025 2:41 pm (IST)
चतरा(प्रात: आवाज) कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के द्वारा 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में चतरा में सोमवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च रहमतिया मस्जिद ट्रस्ट और मोमिन कॉन्फ्रेंस के संयुक्त तत्वावधान में निकाला गया। इसमें मुस्लिम समाज के सैंकड़ों लोग शामिल हुए। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। पुराना पेट्रोल पंप के पास से शुरू हुआ यह कैंडल मार्च शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हैं केसरी चौक पर पहुंच कर संपन्न हुआ। मार्च में शामिल युवाओं ने अपने हाथों में तख्तियां थामीं, जिन पर पाकिस्तान होश में आओ, आतंकवादी मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लिखे हुए थे। कैंडल मार्च की अगुवाई कर रहे तौफीक आलम ने कहा कि पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने कायराना हमला कर निर्दोष पर्यटकों की हत्या की है। यह मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध है। ऐसे आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस दुख की घड़ी में पूरा देश एकजुट है और हमें सरकार का सहयोग कर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करना होगा। मार्च में मो अदिल, इमरान, नेसार अंसारी सहित अन्य कई कई लोग शामिल थे।

खबरें और भी