सड़क हादसे में 40 से अधिक कांवरिया घायल

image
REPORT BY: Gaurav Mishra Wed, 23 Jul 2025 12:14 pm (IST)
शेखपुरा। देवघर में कुंड स्नान के लिए राजगीर जा रही कांवरियों से भरी एक बस बुधवार को बगहिया के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तार के पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में 40 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद कुसुंभा थाना पुलिस, डायल 112, यातायात पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। अचानक बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। हालात को संभालते हुए सदर अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार ने तत्काल लू वार्ड, वृद्धा वार्ड समेत कुछ बड़े वार्ड खुलवाकर घायलों के इलाज की व्यवस्था कराई। यातायात थाना अध्यक्ष एसके शाह ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब बगहिया के पास एक पिकअप वाहन ने बस को ओवरटेक करने की कोशिश की। ओवरटेक के दौरान बस असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई।घायलों में गोपालगंज जिले के माझागढ़ थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया और शेख परसा गांव के लोग शामिल हैं। घायलों में लाल नारायण साह, इंद्र कुमार पासवान, धर्मजीत साहू, विक्रम प्रसाद, सोमनाथ यादव, संतोष श्रीवास्तव, रंजीत, अर्जुन प्रसाद, भारत प्रसाद, जयराम यादव, मिथिलेश कुमार, उपेंद्र प्रसाद, सुनील कुशवाहा और म्यूजिक कुमार समेत कई लोग शामिल हैं। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि सभी का इलाज चल रहा है और फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

खबरें और भी