एक आरोपी गिरफ्तार, एक थाने से हो गया फरार

REPORT BY: nilendujaipuriar Mon, 19 May 2025 2:55 pm (IST)
हजारीबाग पुलिस में मारपीट के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक आरोपी पुलिस के आंखो में धूल झोककर फरार होने में सफल रहा। आरोपी बड़ा बाजार निवासी विकास महाजन पिता स्व वीरेंद्र लाल गुप्ता के रूप में हुई है। मारपीट करने को लेकर वादी निरंजन महाजन ने बड़ा बाजार आप में आवेदन देकर कांड संख्या 408/24 दर्ज कराया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बताया गया है कि करीब 6 महीने पूर्व एक ही घर के निरंजन महाजन और विकास महाजन एवं वैगरह में किसी बात को लेकर मारपीट की घटना हुई थी। इसी मारपीट की घटना के बाद निरंजन महाजन में थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अनुसंधान में यह घटना को सत्य पाया गया और विकास महाजन एवं अन्य लोग को पुलिस अभियुक्त बनाकर खोजबीन में जुट गई थी। इसी दौरान पुलिस ने सोमवार को विकास महाजन और भाई उत्कर्ष महाजन को पकड़कर थाने ले आई। इसके बाद उत्कर्ष महाजन ने बोला कि घर को बंद करके आते हैं। थाने के पुलिस ने बोला कि हम लोग साथ चलते हैं पर उसने कहा कि वह तुरंत आ जायेगा बोलकर स्कूटी स्टार्ट करके थाने से फरार हो गया। कुछ देर होने पर जब वह वापस नहीं आया तो पुलिस ने उसके मोबाइल पर फोन लगाया तो मोबाइल स्विच ऑफ बताया और वह फरार हो चुका था।