रद्द हुआ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देवघर दौरा,एम्स का दीक्षांत समारोह भी टला

image
REPORT BY: Anal kant mishra Sat, 07 Jun 2025 2:17 am (IST)
महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देवघर दौरा टल गया है। इस संबंध में राष्ट्रपति भवन से राजभवन व देवघर एम्स प्रबंधन को सूचना दे दी गई है। राष्ट्रपति दस जून को देवघर आने वाली थी। दस की रात को वह स्थानीय परिसदन में ही रात्रि विश्राम करती।इसके लिए परिसदन को राजभवन का रुप देते हुए कार्य पूरी तेजी से चल रहा था। राष्ट्रपति 11 जून को बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल होती। इस दौरान वह तीन छात्रों को मेडल भी देती। समारोह को लेकर एम्स प्रबंधन के तरफ से भी तैयारी पूरी तेजी से की जा रही थी। निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने बीते कल ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें दीक्षांत समारोह के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन अब दौरा स्थगित होने की वजह से दीक्षांत समारोह भी टल गया है। नई तारीख की घोषणा जल्द होने की संभावना जताई जा रही है।