हरनौत थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर ने अपने ही रिवाल्वर से गोली मार की आत्महत्या

REPORT BY: Gaurav Mishra Tue, 22 Jul 2025 3:12 pm (IST)
प्रातः आवाज़
बिहारशरीफ: हरनौत थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर राम पुकार यादव ने अपने ही रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से पटना के लिए रेफर कर दिया गया। जख्मी सब इंस्पेक्टर को पारस अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया ।जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक भारत सोनी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली ।एसपी ने बताया कि किन कारणों से सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। इसकी जांच की जाएगी। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।