उपायुक्त ने रामनवमी पूजा को लेकर सभी अखाडधारियो के साथ की बैठक

REPORT BY: Super Admin Sat, 05 Apr 2025 1:33 pm (IST)
जुलूस के दौरान डीजे,भड़काऊ गाना आदि बजाने पर रहेगी प्रतिबंध
शांतिपूर्ण, सौहार्द्रपूर्ण और स्वस्थ माहौल में रामनवमी पूजा मनाने के उद्देश्य से उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष, सचिव एवं सभी अखाडाधारियों के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने उपस्थित सभी अखाडाधारियों से कहा कि रामनवमी शांति एवं सद्भाव के साथ मनाई जाने वाली पर्व है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी भाईचारगी एवं मिसाल कायम करते हुए रामनवमी पूजा संपन्न कराना है। उन्होंने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार किसी भी प्रकार के जुलूस एवं अन्य कार्यक्रमों डीजे बजाने पर प्रतिबंध है। आप सभी अखाडाधारी डीजे की जगह चोंगा का इस्तेमाल करेंगे। किसी भी परिस्थिति में आपत्तिजनक, भड़काऊ या किसी धर्म संप्रदाय के भावना को ठेस पहुंचाने वाली गानों को नहीं बजाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा अनुमोदित किए गए गानों को ही बजाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे और न ही अफवाह को फैलाने का काम करेंगे। सोशल मीडिया पर किसी धर्म संप्रदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करेंगे। बैठक में बताया गया कि रामनवमी के मद्देनजर सभी जगहों पर मेडिकल, अग्निशमन, पेयजल आदि आवश्यक चीजों की व्यवस्था रहेगी। पूरे शहर में 22 जोन बनाए गए हैं। सभी जोन में डीएसपी रैंक के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। किसी भी प्रकार की कोई इशू हो तो जिला प्रशासन को तुरंत सूचित करेंगे।