पटना में दरिंदगी की हद: घर में घुसकर दो मासूमों को जिंदा जलाया, इलाके में दहशत

REPORT BY: Gaurav Mishra Thu, 31 Jul 2025 12:40 pm (IST)
पटना, बिहार की राजधानी में बुधवार को एक ऐसी घटना सामने आई जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। जानीपुर थाना क्षेत्र स्थित एक घर में अज्ञात अपराधियों ने घुसकर दो मासूम बच्चों को कमरे में बंद कर जिंदा जला दिया। मृतकों की पहचान अंजली (8) और अंश (6) के रूप में हुई है। दोनों एम्स में कार्यरत नर्स शोभा देवी और ललन कुमार गुप्ता के संतान थे।जानकारी के मुताबिक, दोनों बच्चे स्कूल से लौटकर घर में अकेले थे। माता-पिता ड्यूटी पर थे। तभी अज्ञात हमलावर घर में दाखिल हुए और दोनों बच्चों को एक कमरे में बंद कर आग लगा दी। जब घर से धुआं उठता देखा गया तो पड़ोसी भागकर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एफएसएल (फॉरेंसिक) टीम को बुलाया गया है ताकि घटना के पीछे की साजिश और तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा सकें। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और परिजनों से पूछताछ कर रही है।घटना के पीछे पारिवारिक रंजिश, निजी दुश्मनी या कोई और वजह हो सकती है, इसकी जांच की जा रही है। इस हृदयविदारक कांड से इलाके में दहशत का माहौल है। लोग स्तब्ध हैं कि आखिर किसी ने मासूमों पर इतनी दरिंदगी क्यों दिखाई।पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट :- अजय कुमार