पेड़ गिरे, बाजार की दर्जनों दुकानें क्षतिग्रस्त, बिजली आपूर्ति ठप

REPORT BY: nilendujaipuriar Sun, 18 May 2025 3:21 am (IST)
हजारीबाग पदमा में तेज आंधी और बारिश ने पदमा प्रखंड क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। तेज हवाओं के चलते कई पेड़ जड़ से उखड़ गए। एक विशाल आम का पेड़ सड़क किनारे खड़े एक टेलर वाहन पर जा गिरा, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब फोन बजे मौसम ने अचानक करवट ली और कुछ ही मिनटों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। हवाओं की रफ्तार इतनी अधिक थी कि कई पेड़ धराशायी हो गए, वहीं बाजार क्षेत्र की दर्जनों दुकानों की छतें उड़ गईं। कई दुकानें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।
तेज हवाओं के कारण बिजली के कई खंभे भी गिर पड़े, जिससे पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इस आपदा के कारण पदमा-इटखोदी मुख्य मार्ग पर यातायात एक घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा। गिरे हुए पेड़ और क्षतिग्रस्त वाहन को हटाने में प्रशासन व स्थानीय लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद धीरे-धीरे यातायात सामान्य हो सका।