ट्रक-हइवा में टक्कर, एनएच 22 दो घंटे जाम

image
REPORT BY: irshad Mon, 21 Apr 2025 11:04 am (IST)
हंटरगंज वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के जोरी मेन बाजार देवी मण्डप के समीप चतरा - डोभी मुख्य पथ एनएच 22 पर सोमवार की सुबह करीब 6 बजे ट्रक व हाइवा में टक्कर हो गई। जिससे दो घंटे मुख्य पथ पर जाम लग गई। हादसे में गनीमत रही कि दोनों वाहन के चालक और उप बाल - बाल बच गए। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के बीच सड़क में खड़े हो जाने से चतरा डोभी मुख्य पथ एनएच 22 पर दोनो तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चतरा की ओर से जबकि हाइवा हंटरगंज की ओर से आ रही थीं इसी बीच जोरी देवी मण्डप के समीप चतरा - डोभी मुख्य पथ एनएच 22 पर पत्थर लदे हइवा के ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण ट्रक से भिड़ंत हो गई

खबरें और भी