पांच दशकों से गोविन्दपुर विधानसभा का विकास आशा के अनुरूप नग्न है : डॉ के.पी सिंह

image
REPORT BY: Gaurav Mishra Thu, 26 Jun 2025 1:03 pm (IST)
पांच दशकों से गोविन्दपुर विधानसभा का विकास आशा के अनुरूप नग्न है : डॉ के.पी सिंह डॉ केपी सिंह ने गोविंदपुर की जनता से पांच दशक बनाम पांच साल की मांग की मौका मिला तो पांच साल में गोविंदपुर विधानसभा की तस्वीर बदल देंगे रोजी-रोटी के लिए परिवार को छोड़ लोग हो रहे पलायन नवादा : गोविंदपुर विधानसभा के कौआकोल प्रखंड मुख्यालय में जोगाचक से रानी बजार होते हुए सूर्यमंदिर तक बढ़ते बेरोजगारी बढ़ते पलायन बढ़ते अपराध के खिलाफ सामाजिक न्याय के साथ बिहार परिवर्तन पद यात्रा सह माई बहिन मान संवाद सभा का आयोजन कांग्रेस के भावी प्रत्याशी डॉ के पी सिंह चन्द्रवंशी के नेतृत्व मे आयोजन हुआ। इस पद यात्रा में मुख्य अतिथि बिहार कांग्रेस युवा प्रदेश प्रभारी मो शाहीद एवं जिला कांग्रेस कोडीनेटर अजय सैंठवार के साथ इस पद यात्रा में हजारों-हजार समर्थकों ने भाग लिया। इस पद यात्रा में वंचित अति पिछङा दलित गरीब गुरबे ने बढ चढ कर भाग लिया। पदयात्रा के समापन के बाद माई बहन संवाद सम्मेलन में तब्दील हो गया। कांग्रेस महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं को ढाई हजार प्रति माह देने के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन घर घर जाकर किया जाना सुनिश्चित है। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए डॉ के पी सिंह ने कहा कि अब तक पांच दशक से गोविन्दपुर विधानसभा का विकास आशा के अनुरूप नग्न दिखाई दे रहा है। प्राकृतिक की गोद मे बसा हुआ है ।फिर भी गोविन्दपुर विधानसभा की जनता दो जून की रोजी रोटी के लिए अपने परिवार से दूर पलायन करने पर मजबूर हैं।जय प्रकाश नारायण सेखोदेवरा आश्रम को पुसा की तरह कृषि अनुसंधान केन्द्र और विश्वविद्यालय बनाने से इस क्षेत्र की जनता , किसानों और युवाओ को बहुत लाभ होगा । युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा ।लेकिन दुर्भाग्यवश बीस वर्ष से एनडीए की नीतीश कुमार की सरकार की ओर से ध्यान नहीं ही दिया ना ही इस क्षेत्र के विधायक सांसद अब तक ध्यान दिया । डॉ. के. पी सिंह ने गोविन्दपुर विधान सभा के विकास के लिए जनता से समर्थन मांगते हुए कहा कि पाँच दशक बनाम मुझे पांच वर्ष मुझे सेवा करने का मौका दें तो गोविन्दपुर विधान सभा क्षेत्र से बिहार को गौरव प्राप्त होगा । पदयात्रा को सफल आयोजन में मिलन सिंह चन्द्रवंशी, पंकज सिंह उपेंद्र मिस्री सन ऑफ़ माली कमलेश सैनी, आजाद पासवान , कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष चंद्रभुशन सिंह अश्विनी चौहान , संजय चौहान भोला चौहान समाज सेवी नन्द किशोर सिंह चंद्रवंशी के साथ हजारों-हजार महिलाए शामिल हुए ।