संत कोलंबा महाविद्यालय के बीएड विभाग में मनाया गया शहीद दिवस

REPORT BY: Super Admin Thu, 30 Jan 2025 10:35 am (IST)
संत कोलंबा महाविद्यालय के बीएड विभाग में आज गुरुवार 4 बजे शहीद दिवस मनाया गया....डॉ अनिमा लकड़ा डॉ भागवत ने महात्मा गांधी जी के 77 वें परिनिर्वाण दिवस पर संत कोलंबा महाविद्यालय के बीएड प्रशिक्षुओं ने गांधी जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि करबद्ध लाइन लग कर अर्पित किया .... डॉ अम्बेडकर संत कोलंबा महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्र संकाय बीएड विभाग में अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 77 वें पुण्य तिथि सह शहीद दिवस पर सत्र 2024/26 के बीएड प्रशिक्षुओं ने इस अहिंसा दिवस के अवसर पर संत कोलंबा महाविद्यालय हजारीबाग के बीएड प्रशिक्षुओं द्वारा जबर्दस्त बेस्ट डिबेट तीन बंदर पर एटिंग परफॉमेंस किए। इस पुण्य तिथि पर जो कार्य क्रम आयोजन किया गया वो डॉ अम्बेडकर भागवत के नेतृत्व में हुई। अभिषेक कुमार ने सज सजावट सह संग्रहीत व्यवस्था किया इस कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ सी आर जॉन , ओर मंच संचालन डॉ भागवत राम ने किया। गांधी जी पर संक्षेप स्तुति प्रस्ताव प्रस्तुत किया एवं कार्यक्रम के तहत अहिंसा स्वरूप रेखा पर गांधीरजी के विभिन्न क्षेत्रों में काम का वर्णन करते हुए प्रो अनिमा लकड़ा ने कही कि आज देश में गांधी जी विचारों को आम जनमानस तक पहुंचे इसलिए मासिक कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए। म्यूजिक शिक्षक द्वारा संक्षेप प्रस्तुतियों से प्रशिक्षुओं को भाया और आने वाले दिनों पर डॉ राबिया खातून कर रहे थे कि इस प्रकार की कार्यक्रम आयोजित होने से सद्भावना बढ़ती है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य डॉ विमल रेवेन विशिष्ट अतिथि,उपप्राचार्य सह आर्ट्स प्रो इंचार्ज डॉ जे.आर.दास वोकेशनल समन्वयक शोमक विश्वास मौजूद रहें। कार्यक्रम का शिद्दत कर रहे मुख्य धनंजय कुमार 44 रोल नंबर ओर विकाश कुमार ने गांधी जी पर विस्तृत जानकारी दी। डॉ अम्बेडकर भागवत के साथ सहयोग दे रहे विभाग संकाय सदस्य डॉ राबिया खातून, डॉ अर्चना सिंहा,डॉ प्रेमलता सिंह, डॉ अनिमा लकड़ा, प्रो मंजुला भगत के साथ साथ विभाग संकाय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में मुनेश्वर उर्फ मिर्गेंद्र कुमार प्रमिला भेंगरा उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन बीएड प्रशिक्षु ने दिया