दहेज की बली चढ़ा दी गयी पूनम को, चैन और अंगूठी नही दिया तो फांसी के फंदे से लटकाया

image
REPORT BY: Gaurav Mishra Wed, 06 Aug 2025 4:11 am (IST)
शेखपुरा. जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हौली गांव में एक विवाहिता को फांसी के फंदे से लटका कर उसकी हत्या कर दी गई है. घटना कल देर शाम की है जब मृतका के मायके बालों को गांव के लोगों के द्वारा सुचना दी गई की उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई है. जब मायके वाले अपने बेटी को देखने आये तो पहले मृतका के ससुराल बाले उसे घर में घुसने नही दे रहे थे. जिसके बाद मायके वालों ने घटना की सुचना जयरामपुर पुलिस को दिया पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपितो ने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ और पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर मृतका के नाना मनलगु राम, उसका भाई सुदामा कुमार, उसकी फुआ शैला देवी ने बताया की दो वर्ष पहले पुरे रस्मो रीवाज के साथ मृतका पूनम की शादी नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतीपुर गांव से उसके पिता और भाइयों ने दो लाख दहेज देकर शेखपुरा जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हौली गांव निवासी अरबिंद कुमार से करवाया था. शादी के बाद से ही कुछ न कुछ मांग को लेकर बराबर उसे प्रताड़ित किया जाता था अभी उसके पति के द्वारा दहेज में गले का चैन और अंगूठी की मांग हो रही थी और नही देने पर उसकी हत्या कर दी गई. मृतक के भाई ने हत्या का आरोप मृतका पूनम के पति अरबिंद कुमार, उसकी मां धनपातो देवी पति छोटे राम, भाई बीपीन कुमार, दीपक कुमार, सौरव कुमार, गौरव कुमार और मौसरा भाई संदीप कुमार पर लगाया है. मृतका के भाई ने बताया है की घटना के बाद जब हमलोग पहुंचे तो हमारे साथ भी आरोपितो ने बदसलुकी किया और शव का दर्शन भी नही करने दे रहे थे जिसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से मृतका को देख पाए. इधर मृतका के पति अरबिंद ने बताया है की मृतका के द्वारा फल और कुछ खाने की सामग्री मांग की गई थी नही लाकर देने पर उसने फंदे से लटक कर जान दे दी l बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैl Report :- Dhiraj sinha

खबरें और भी