नवलशाही थाना प्रांगण में दुर्गा पुजा त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

REPORT BY: Super Admin Mon, 22 Sep 2025 4:56 pm (IST)
मरकच्चो/आगामी दुर्गा पुजा त्यौहार को लेकर रविवार को नवलशाही थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।जिसकी अध्यक्षता कोडरमा एसडीपीओ अनिल सिंह ने किया । इस मौके पर मुख्य रूप से डोमचांच बीडीओ भोला पांडेय,सीओ रवींद्र कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर निरीक्षक विनोद कुमार,कोडरमा थाना प्रभारी विकाश पासवान,जयनगर थाना प्रभारी बबलू सिंह, मरकच्चो थाना प्रभारी नंद किशोर तिवारी मौजूद रहे। वही संचालन नवलशाही थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार ने किया इस दौरान कहा कि दुर्गा पुजा आस्था और सांस्कृति का प्रतिक है,जिससे शांति पूर्ण तरीके से मानना सबकी जिम्मेदारी है । बैठक के दौरान विधि व्यवस्था, पंडालो में सुरक्षा प्रबंधन,यातायात नियंत्रण, अवैध शराब बिक्री पर रोक, पेट्रोलिंग बढ़ाने सहित शोभा यात्रा के मार्ग पर विशेष ध्यान देने, पुजा में अशांति फैलाने वाले को बक्शा नही जायेगा, और पंडालो एवं मेला में सीसीटीवी कैमरा लगाने सहित अन्य कई निर्देश दिया गया।इस दौरान एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सभी पूजा कमेटी से शांति पूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न कराने की अपील की गयी। अश्लील एवं किसी धर्म के ठेस पहुंचने वाले गाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहने की बात कही साथ ही कहा की सोशल मिडिया पर आपत्ति जनकारी पोस्ट करने से भी बचने को भी कहा।।इस मौके पर एसआई दशमल किस्कू, मदन मिश्रा, शांतिभूषण, मुखिया बीना देवी, राजीव पाण्डेय, दुर्गा पुजा समिति के अध्यक्ष किशोर यादव, प्रकाश राणा,विनय दास, शंकर शाहू,बीरेंद्र यादव,शिवम, गंगाधर यादव, पिंटू गुप्ता, अफजल खान, कलीम उद्दीन,जाबिर खान,मनोज पासवान, मुंन्द्रिका सिंह, बीरेंद्र सिंह,यूसुफ़ अंसारी, साकेत पाण्डेय समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।