पत्नी को मोमोज खिलाकर फुसलाया, फिर दोस्तों से करवाया यह घिनौना काम

REPORT BY: Super Admin Tue, 23 Sep 2025 2:41 pm (IST)
मध्यप्रदेश के छतरपुर
पति पत्नी का रिश्ता दुनिया के पवित्र रिस्टों में एक माना गया है. यह रिश्ता ना सिर्फ प्यार, बल्कि विश्वास और साथ का भी अटूट समागम है पर पति पत्नी के इस पावन रिशतें को शर्मसार किया है मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की इस घटना ने. यहाँ पति ने अपनी पत्नी की ना सिर्फ आबरू लूटी, बल्कि अपने दो दोस्तों से भी अपनी ही पत्नी का रेप करवाया. रिश्तों को शर्मिंदा करने वाली इस घटना ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. वहीं इस मामले में अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. मामला 9 सितंबर की रात का है जहां एक महिला ने अपने पति और उसके दो साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
दरअसल 9 सितंबर की रात सागर-कानपुर हाईवे पर एक महिला ने अपने पति और उसके दो साथियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने उसे पहले बाजार से लाकर मोमोज खिलाए, जिससे उसकी तबीयत अचानक खराब हुई और वह बेहोश हो गई. इसके बाद पति और उसके दो दोस्त उसे अगवा कर सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया.
साथ ही पीड़िता ने आरोप लगाया कि घटना के दौरान उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और वह पूरी तरह बेहोश थी. इधर स्थानीय लोगों ने महिला को सड़क किनारे बेहोश अवस्था में पाया और तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया और जब अस्पताल में होश में आया तब महिला ने पूरी घटना का विवरण बताया. पत्नी का कहना है कि उसे बेहोश कर सुनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप किया गया. रेप की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में हो चुकी है, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद आरोपी अब तक गिरफ्त में नहीं आए हैं. इस मामले ने पुलिस और प्रशासन की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.