हवलदार ने पूछा-गाड़ी में कौन है? तभी पीछे से ठोक दी गोली, SSP पहुंचे अस्पताल

image
REPORT BY: Super Admin Tue, 23 Sep 2025 3:26 pm (IST)
रांची के खलारी थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने एक कांस्टेबल को गोली मारी है. इस घटना के बाद घायल कांस्टेबल को इलाज के लिए राज अस्पताल ले जाया गया. घटना को लेकर बताया गया है कि गश्त के दौरान कांस्टेबल राम शरीक शर्मा को गोली लगी. एक कार में सवार नकाबपोश अपराधियों ने गोलीबारी की है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने छापेमारी की है और मामले की जांच के लिए कई लोगों से पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने एक सफेद कार से गोलीबारी की, इसलिए, पुलिस ने दो सफेद कारों को जब्त कर लिया है और उन्हें थाने ले आई है. छह संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया है. वहीं कई थानों की पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है. देर रात खलारी थाना अंतर्गत बामने स्थित निर्मल महतो चौक के पास पुलिस गश्ती दल पर स्विफ्ट में सवार अज्ञात लोगों द्वारा छोटे हथियारों से लगभग 3-4 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें खलारी थाने के हवलदार राम शरीक शर्मा के दाहिने पैर में गोली लग गई. जिसके बाद रांची के एसएसपी राकेश रंजन कांस्टेबल राम शरीक शर्मा से मिलने राज अस्पताल पहुंचे. यह घटना ना सिफ़ पुलिस महकमे में बल्कि आमजन के में भी कई सारे सवाल खड़ी करती है. साथ ही बड़ी बात यहाँ यह है की जब राजधानी में वर्दी वालों से ही अपराधियों के मं का डर खत्म हो चुका है तो आम जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है.

खबरें और भी