दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न पूजा पंडालों में सीसी टीवी कैमरे लगाने का निर्देश: एसडीओ

image
REPORT BY: Super Admin Mon, 22 Sep 2025 5:00 pm (IST)
चतरा(प्रातः आवाज) चतरा में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक रविवार की सदर थाना परिसर में की गई बैठक की अध्यक्षता एसडीओ जहूर संचालन थाना प्रभारी विपिन कुमार ने किया। इस बैठक में दुर्गा पूजा त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाने की अपील की गई । बैठक में आज से नवरात्र दुर्गा पूजा त्योहार शुरू हो रहा है को लेकर चर्चा की गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन और नियमों के बारे में दुर्गा पंडाल समितियों के सदस्यों को जानकारी दी गई। जिसमे सभी पहुचे औऱ पूजा कमिटी के सदस्यों ने भरोसा दिलाया कि शांतिपूर्वक वातावरण में हम लोग इस त्यौहार को मनाएंगे साथ ही साथ सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन का भी अनुपालन करेंगे वही एसडीओ ने सभी पूजा पंडालों में सीसी टीवी कैमरे अग्निशमन के समान एवम महिलाएं और पुरुष के लिए अलग अलग लाइन का ब्यवस्था करने का भी दिशानिर्देश दिए गए है बैठक में सीओ अनिल कुमार वीडियो हरिनाथ महतो टीपु अंसारी नाज खान हिमांशु गुप्ता मनु जायसवाल अभिषेक निषाद अभिषेक केशरी गोविंद राम प्रेम साव अजय यादव गुड़ु दुबे प्रकाश लाला सहित अन्य उपस्थित थे।

खबरें और भी