जंगली सूअर का युवक पर जानलेवा हमला

image
REPORT BY: Gaurav Mishra Sun, 29 Jun 2025 11:09 am (IST)
जंगली सूअर का युवक पर जानलेवा हमला, बचाने गए दूसरे युवक भी घायल नवादा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां जंगली सूअर ने एक युवक जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे बचाने गए एक अन्य युवक पर भी सूअर ने हमला उसे जख्मी कर दिया। यह घटना कादिरगंज थाना क्षेत्र के भोला नगर गांव की है। जख्मी की पहचान भोला नगर निवासी प्रकाश मांझी का बेटा बब्लू मांझी के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि वह शौच के लिए बधार की तरफ गया था। इसी दौरान जंगली सूअर ने उस पर हमला कर दिया। हमला इतना जोरदार था कि युवक का पेट फाड़ते हुए आंत बाहर आ गई। वहीं, उसे बचाने आए दूसरे युवक पर भी सूअर ने हमला कर दिया। मगर उसके पास रहे हसूली के वार से जंगली सूअर से अपने आप को बचा लिया। इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने डायल 112 की टीम को दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर डायल 112 की टीम ने बब्लू को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इधर, जंगली सूअर के आतंक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है। लोग अकेले खेत की ओर जाने से घबरा रहे हैं। रिपोर्ट : विकास कुमार

खबरें और भी