11हजार वोल्ट तार से करंट लगने से बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल

image
REPORT BY: vicky keshri Sat, 28 Jun 2025 3:19 pm (IST)
सतगावां। थाना क्षेत्र के ग्राम बजनियां राजौर मौजा में शनिवार को देर शाम खेत में लगे ट्रांसफार्मर पर काम करने के क्रम में नेवती निवासी बिजली मिस्त्री सुजीत कुमार उम्र 34 वर्ष पिता इंद्रदेव प्रसाद यादव को करंट लगने से स्थिति गंभीर हो गई। ग्रामीण व स्थानीय लोगों के द्वारा आनन - फनन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए कोडरमा रेफर कर दिया गया। मेरी जानकारी के अनुसार बिजली मिस्त्री सुजीत कुमार ट्रांसफार्मर पर काम कर रहा था,उसी दरमियान लाईन दे दिया गया। जिससे बिजली मिस्त्री 11000 वोल्ट की चपेट में आ गया खंभे से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने पावर हाउस में काम कर रहे लोगों के विरुद्ध जमकर हो हंगामा किया।ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर जांच की मांग करने लगे।