हर पात्र नागरिकों मतदाता सूची में सम्मिलित करें-डीएम

REPORT BY: Gaurav Mishra Sun, 29 Jun 2025 1:36 pm (IST)
नवादा
मतदाता पुनरीक्षण को लेकर डीएम रवि प्रकाश ने नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों व गांव में रविवार को पहुंचे। उनके साथ में सदर एसडीओ, बीडीओ सोनिया ढनढननिया, सीओ रईस आलम ,बीएलओ समेत अन्य रहे।डीएम ने राजकीय मध्य विद्यालय पंडपा, मध्य विद्यालय राजापुर अकौना,प्राथमिक विद्यालय सीतारामपुर पहुंचे। विद्यालय के पंडपा, राजापुर अकौना सीतारामपुर गांव के ग्रामीणों से भी रूबरू हुए। डीएम ने कहा भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि हर पात्र नागरिक को मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाए। पुनरीक्षण प्रक्रिया सहज, पारदर्शी एवं सुविधाजनक तरीके से पूरी हो। मतदाता पुनरीक्षण सूची 2025 का कार्य चल रहा है। कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो, इसमें पारदर्शिता बरतना जरूरी है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने , हटाने और संसोधन करने की बात कही। मतदाता सूची में ग्यारह बिंदुओं को शामिल किया गया है। जिसमे जन्म प्रमाण पत्र, आवासीय, भूमि रसीद, विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज सम्मिलित हैं, जबकि आधार कार्ड को शामिल नहीं किया गया है।मौके पर बीएलओ अवधेश कुमार,दीपक कुमार, बिनोद कुमार, शंकर कुमार,राजीव कुमार समेत अन्य रहे। रिपोर्ट गौरव