ट्रैक्टर खरीदने आए युवक का अपहरण, तीन लोग कार से जबरन उठा ले गए

REPORT BY: nilendujaipuriar Fri, 23 May 2025 6:18 am (IST)
कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के महतो अहरा में बुधवार दोपहर एक युवक सन्नी कुमार का अपहरण कर लिया गया। बताया जा रहा है कि अपहृत सन्त्री अपने दोस्त प्रदीप कुमार के साथ पल्सर बाइक से ट्रैक्टर खरीदने झुमरीतिलैया आया था। उसके पास एक लाख रुपए, जमीन के कागजात और बैंक पासबुक था। अपहृत की मां सुमा देवी ने तिलैया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सन्त्री को एक अनजान नंबर से महतो अहरा बुलाया गया। वहां आदित्य केशरी, मुकेश रविदास और बहादुर सिंह पहले से मौजूद थे। तीनों ने सन्नी के साथ मारपीट की और उसे जबरन कार में बिठाकर चौपारण की ओर ले गए। प्रदीप ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया।
परिजनों ने तीनों आरोपियों की पहचान कीः घटना की सूचना मिलने पर सन्त्री के परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने सन्नी के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। वीडियो के आधार पर परिजनों ने तीनों आरोपियों की पहचान की है। आरोपी चौपारण थाना क्षेत्र के रामपुर, करमा गांव के रहने वाले हैं। परिजनों को सन्नी की सुरक्षा को लेकर चिंता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दो साल पहले जबरन हुई थी सन्त्री की शादी इधर, सन्त्री की मां ने बताया कि दो वर्ष पूर्व सन्त्री अपने किसी दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए रामपुर, करमा (चौपारण थाना) गांव गया हुआ था। इसी दौरान वहां के रहने वाले गिरधारी सिंह नामक एक व्यक्ति व समाज के अन्य लोगों ने जबरदस्ती सन्त्री की शादी गिरधारी सिंह की पुत्री पूजा से करवा दी। इसके बाद वह पूजा को लेकर सिरदल्ला आया। कुछ दिनों बाद सन्त्री पूजा को उसके मायके पहुंचा कर खुद दूसरे शहर में जाकर रहने लगा। इधर, वह दुबारा अपने गांव आया और कुछ नया काम करने के लिए सोच रहा था
कि इसी बीच उसका अपहरण कर लिया गया। सन्त्री की मां को पूरा यकीन है कि इस सारे कांड में पूजा के घर वाले व उसके गांव वाले मिले हुए हैं।
पुलिस कर रही मामले की जांच, सन्नी का जल्द ही पता लगा लिया जाएगाः विनय कुमार
मामले को लेकर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि अपहृत की मां द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच में यह बातें सामने आई हैं कि यह मामला शादी-विवाह से जुड़ा हुआ है। आवेदन के आलोक में चौपारण पुलिस से समन्वय स्थापित कर तिलैया पुलिस की एक टीम रामपुर, करमा गांव जा रही है। उ मीद है कि जल्द ही सन्त्री का पता लगा लिया जाएगा।