पुनः दारू थाना क्षेत्र में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, कंजिया व इरगा मे शराब और स्प्रिट जब्त

REPORT BY: irshad Sat, 12 Apr 2025 6:26 pm (IST)
दारू (प्रातः आवाज)
दारू हजारीबाग दारू थाना क्षेत्र के कंजिया और इरगा कॉलोनी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब और स्प्रिट बरामद किया है। थाना प्रभारी शफीक खान के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में एक मुर्गी फार्म से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक रूम से 200 लीटर अवैध विदेशी शराब, 80 लीटर स्प्रिट, 20 खाली जार और लगभग 2000 खाली बोतलें और दर्जनों ब्लू रंग की खाली जार बरामद की गईं वहीं दूसरी छापेमारी इरगा कॉलोनी में प्रभु राम पिता स्व. गेंदो राम के घर में की गई, जहां से 300 लीटर स्प्रिट जब्त की गई।
इस मामले मे प्रभु राम पिता स्वर्गीय गेंदो राम इरगा,चंद्रिका प्रसाद पिता हीरा महतो रामदेव खारिका, राहुल गुप्ता पिता सामंतो साव झुमरा ,श्रीकांत वर्मा पिता सचित सिन्हा नयाटाड़ डुमरी, जिला गिरिडीह निवासी के खिलाफ दारु थाना कांड संख्या 42/25 मे मामला दर्ज किया गया है। इस बारे मे
थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई और इस में नया टांड़ निवासी श्रीकांत वर्मा की प्रमुख भूमिका रही है पिछले कई वर्षो से शराब के अवैध धंधे से वह जुड़ा रहा है और उसके तार झारखंड बिहार के कई राज्यों से जुड़े हुए है । पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।दारु थाना क्षेत्र मे धीरे धीरे अवैध व नकली शराब का धंधा एक उद्योग का रूप ले चुका है और इस मामले की अगर ढंग से जांच की गयी तो कई अन्य सफेदपोश चेहरा बेनकाब हो सकते है। सुदूरवर्ती पंचायत दिगवार का कंजिया अवैध शराब का गढ़ बनता जा रहा है। आरोपी झुमरा निवासी राहुल गुप्ता ने बताया कि हर मामले मे झूठी कहानी गढ़कर आरोपी बना. दे रही है जबकि वह पुरी तरह से निर्दोष हूं। अवैध शराब के धंधे मे उसकी कोई संलिप्तता नही है बेवजह बदनाम किया जा रहा है। मैं प्रशाशन से आग्रह करता हूं कि इन मामले की जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ करवाई करे।