हजारीबाग खिरगांव पांडे टोला के युवक की कुंवे में मिला शव,

REPORT BY: nilendujaipuriar Tue, 06 May 2025 5:13 am (IST)
हजारीबाग के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र स्थित आकाशवाणी स्टेशन के पास स्थित सिमरा रेस्ट हाउस के पीछे कुंवे से एक युवक का शव मिला है। शव से मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान खिरगांव पांडे टोला के रहने वाले भुट्टल पांडे के रूप में हुई है । युवक के शव मिलने से स्थानीय लोगों में काफ़ी नाराज़गी देखने को मिल रहा । इधर लोगों ने शव के साथ मुख्य सड़क को जाम कर दिया है ।वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है । इस घटना ने हजारीबाग में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।