हजारीबाग में नशे के कारोबार में हाथ, तभी नशाखोरी के खिलाफ उठ खड़े हुए लोगों और संगठन को नहीं मिला साथ

image
REPORT BY: nilendujaipuriar Sat, 10 May 2025 3:23 am (IST)
हजारीबाग शहर से लेकर गांव तक अफीम, गांजा, ब्राउन शुगर समेत अन्य नशे के सामानों की खरीद-विक्री जिस स्तर पर होने लगी है, उसे अब रोकने पर चर्चा कम उसमें अपनी हिस्सेदारी पर अधिक चर्चा होती है और यही हिस्सेदारी के खेल ने हजारीबाग के लोगों को अब नशे में डुबोना शुरू कर दिया है। यदि संवेदना के साथ काम किया गया होता तो आज जो मुहाला मुहाला और गांव कस्बे ड्रग पैडलर की गिरफ्त में है, यह नहीं आती। इस बात के प्रमाण आज भी सरकारी फाइलों में हैं कि कुछ साल पहले जब हजारीबाग में नशा और नशे के कारोबार ने दस्तक दी थी तो नशाखोरी के खिलाफ कई लोग और संगठन उठ खड़े हुए थे पर न संबंधित थाना, न पुलिस अधिकारियों और न जिला प्रशासन का साथ मिल पाया। इनके पक्ष में मजबूती से खड़ा नहीं होने के कारण ऐसे लोग और संगठन ने नशेड़ियों और उन कारोबारियों के आगे सरेंडर कर दिया, जिन्होंने गाली गलौज और धमकाना शुरू कर दिया। आज भी माहौल वही है पर स्थिति भयावाह है। हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट ने नशे के बढ़ते कारोबार और नशेड़ियों के अड्‌डे को लेकर फरवरी 2025 को एकबार फि पत्र लिखा कि निर्मल महतो पार्क से नया समाहरणालय तक कई चाय दुकानों में अवैध गतिविधियां चल रही है, जिसमें युवाओं का हर दिन लगता जमघट इस ओर इशारा कर रहा है। पत्र के आलोक में उपायुक्त के कार्यालय ने अपने पत्रांक 96 दिनांक 17.1.25 के माध्यम से इस पत्र का जिक्र करते हुए नगर निगम को उचित कार्रवाई के लिये लिख दिया, पर इसके बाद आजतक इसमें कुछ नहीं हुआ। दुबार फिर ट्रस्ट ने सदर एसडीओ को पत्र लिखा, जिसपर सदर एसडीओ के पत्रांक 201 दिनांक 24 फरवारी 2025 द्वारा आवश्यक जांच के लिये सदर एसडीओ को अधिकृत किया, पर कार्रवाई सिफर रही। जबकि पत्र में साफ-साफ हजारीबाग को नशामुक्त और इनसे सुरक्षित बनाने की गुहार लगाई गई थी। हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट का अभियान यहीं तक नहीं रुका बल्कि नशेड़ियों को इस लत से दूर करने का अभियान भी चलाया और काउंसिलिंग करके सैकड़ों का नशा छुड़ाया पर पर्याप्त सहयोग समर्थन के अभाव गंभीर होती स्थिति में आज एक बार फिर एकजुट हो जाग रहे हैं लोग हजारीबाग में नशाखोरी और नशे के कारोबार की गंभीर होती स्थिति को लेकर आज कई मौतों और अप्रिय घटनाओं के बाद लोग जांग रहे हैं, यह संख्या अभी कम है पर यह कारवां बढ़ता जा रहा है। इसमें अलख जगाने में हरिनगर के लोगों ने ड्रग पैडलरों के खिलाफ उलगुलान कर लोगों को जगाया है। अब डीसी-एसपी को फिर से इस समस्या पर ज्ञापन दिया जाने लगा है और पहले से अधिक गंभीर तरीके से जुटान होना शुरू हो गया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकरण पांडेय ने मादक पदार्थों की खुलेआम बिक्री के खिलाफ मजबूत तरीके से छापेमारी अभियान चलाने की मांग करते हुए डीसी-एसपी को ज्ञापन सौंपा है। हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट की ओर से इस दिशा में पुलिस को अपनी निषिक्रियता छोड़ने और डीजीपी के निर्देशों के आलोक में इसपर ईमानदारी से अभियान चलाने की मांग की। वहीं अब हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल का भी शुक्रवार को कई चैनलों पर कारोबार और पुलिस से मिलीभगत का बयान, अब पुलिस महकमा पर सवाल है, इस दाग को वह कैसे धोयेगी.

खबरें और भी