संविधान बचाओ अभियान के तेहत की गई प्रेसवार्ता

REPORT BY: Pratah Awaj IT Head Dheeraj kumar Wed, 30 Apr 2025 11:15 am (IST)
हजारीबाग जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण वल्लभ आश्रम में संविधान बचाओ अभियान के तेहत एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने की। झारखंड प्रदेश के गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संवैधानिक मूल्यों के बेतुके उल्लंघन और राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से केंद्रीय एजेंसी के खुले तौर पर हथियारबंद किए जाने संघीय सिद्धांतों के बार-बार अतिक्रमण और बढ़ती महंगाई बेरोजगारी तथा बढ़ती असमानता पर सरकार किस शर्मनाक उपेक्षा के खिलाफ एक शक्तिशाली जनआधारित राजनीतिक प्रतिरोध का प्रतीक है ।संविधान के प्रति एक घोर अपमान की भावना से न्यायपालिका को भी अब अप्रत्यक्ष धमकियों और दबाव की रणनीति से शिकार बनाया जा रहा है जो बढ़ती तानाशाही का स्पष्ट संकेत है। इन्होंने कहा कि राज स्तरीय संविधान बचाओ रैली 6 मई को रांची में पुराने विधानसभा धुर्वा मैदान में आयोजित की गई है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्र स्तरीय नेता, प्रदेश स्तरीय नेता विभिन्न जिला के पदाधिकारी और भारी संख्या में जनता की भागीदारी होगी। इसके बाद जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैलियां 4 में से 10 मई तक प्रत्येक जिला मुख्यालय में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में किया जाएगा इस कार्यक्रम के बाद विधानसभा स्तरीय संविधान बचाव रैली 11 से 17 मई तक हर विधानसभा मुख्यालय में सुनिश्चित किया गया है । इसके बाद 20 मई 30 मई तक घर-घर जन संपर्क अभियान चलाया जाएगा । इस अभियान में लगातार उन्मुख मुद्दों को उजागर किया जाना चाहिए जो हमारे गणतंत्र की सुरक्षा के लिए खतरा है।झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता रियाज अंसारी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संविधान और स्वतंत्र संस्थानों पर लगातार किए जा रहे हैं हमले केंद्रीय एजेंसीयों के माध्यम से पार्टी नेतृत्व के खिलाफ सत्ता का खुला दुरुपयोग और महंगाई व रोजगार सृजन में सफलता ने देश को गंभीर संकट में धकेल दिया है इस सरकार की नीतियों ने सामाजिक असमानताओं को बढ़ाया है और गरीबों व सबसे कमजोर वर्गों को निराश किया है । प्रदेश में 06 मई को होने वाले संविधान बचाओ रैली कार्यक्रम में भारी संख्या में हजारीबाग से कांग्रेसी कार्यकर्ता भाग लेंगे ।