फ्रिज का कन्फ्रेसर फटने से गौदाम में लगी आग,लाखो का सामान जलकर हुआ खाक/दमकल की गाड़ी ने कड़ी मसक्कत के बाद किसी तरह से आग पर पाया काबू

image
REPORT BY: vicky keshri Thu, 26 Jun 2025 8:05 am (IST)
झुमरीतिलैया। तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत अड्डी बांग्ला रोड के समीप भदानी गली स्थित एक मकान में गुरुवार की अहले सुबह भीषण आग लग गई। जिसमें लाखों का समान जलकर हुआ खाक। घटना की जानकारी देते हुए गृहस्वामी मुकेश गुप्ता ने बताया कि वे लोग घर के दूसरे माले पर सोए हुए थे। सुबह करीब 6 बजे उन्हें कुछ जलने की बू आई। कमरे से बाहर निकले तो देखा कि उनके घर के निचले हिस्से जो कि एक गोदाम के रूप में इस्तेमाल होता है, वहां से काफी धुंआ निकल रहा था। जिसके पश्चात उन्होंने घर के बाकी सदस्यों को जगाया और सरपट मकान के नीचे दौड़कर बाहर आ गए। जिसके पश्चात उन्होंने मकान के नीचले हिस्से जहाँ आइसक्रीम, बिजली का भारी मात्रा में तार व रेफ्रिजरेटर सहित अन्य सामान रखा हुआ था। उन्होंने उक्त गोडाउन का दरवाजा खोला तो देखा कि अंदर बड़ी-बड़ी आग की लपटें बनी हुई थी और वहां रखा सामान जल कर खाक हो रहा था। जिसके बाद उन्होंने व उनके परिवार के सदस्यों ने शोर मचाना शुरू किया। जिससे आस पड़ोस के लोग जाग गए और वहां इकठ्ठा हो गए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी और आग पर काबू पाने में जुट गए। इधर कुछ देर के पश्चात दमकल मौके पर पहुंची और काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाने में सफल हो पाई। जब तक आग पर काबू पाया जा सकता तब तक वहां रखे लाखों का बिजली का तार, आइसक्रीम व अन्य सामान जलकर खाक हो चुका था। इधर घटना की सूचना पाकर झुमरीतिलैया नगर परिषद के प्रशासक अंकित गुप्ता व नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार तथा तिलैया पुलिस भी मौके पर पहुंचे और हालात के सामान्य होने तक वहीं डटे रहे। बताया जा रहा है कि आग वहां रखे रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर फटने की वजह से हुई है। बताते चलें कि जिस जगह यह घटना हुई, वह क्षेत्र घनी आबादी वाला इलाका है। आग पर जल्द काबू पा लिए जाने के कारण काफी बड़ी घटना टल गई।