दनुआ घाटी में दो अलग - अलग सड़क दुर्घटना में चार घायल, सभी बाल-बाल बचे

REPORT BY: irshad Fri, 18 Apr 2025 6:25 pm (IST)
चौपारण : जीटी रोड दनुआ घाटी जिसे अब लोग दानव घाटी कहने लगे हैं। आज एक बार फिर दो अलग-अलग सड़क हादसों की गवाह बनी घाटी। सौभाग्यवश दोनों घटनाओं में कोई गंभीर हताहत नहीं हुआ, हालांकि यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा। पहली घटना में जमशेदपुर से हरियाणा की ओर जा रहा एक ट्रक संख्या जेएच 10 बीके-2111 अनियंत्रित होकर घाटी में खड़े एक अन्य ट्रक में जा टकराया। जिसमें ट्रक चालक रामु राम को हल्की चोटें आई। दुर्घटना के कारण घाटी में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. लेकिन चौपारण पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही समय में यातायात को पुनः सामान्य कर दिया। इस घटना के कुछ ही देर बाद दनुआ घाटी में एक और दुर्घटना घटी। पश्चिम
बंगाल से उत्तर प्रदेश की ओर जा रही एक कार संख्या डब्लूबी 22 बीएस 4096 को एक अज्ञात ट्रक ने चपेट में ले लिया। इस कार में सवार चार लोग सुनैना सिंह, अंजलि सिह, शिल्पी सिंह और अशोक सिंह घायल हुए। लेकिन सभी को मामूली चोटें आई और मौके पर प्राथमिक उपचार
दिया गया। लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने एक बार फिर इस घाटी की भयावह स्थिति को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोग और राहगीर अब सवाल उठा रहे हैं कि आखिर दनुआ घाटी में बार-बार हो रही दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार कौन है? क्या राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
(एनएचएआई) के अधिकारी इन घटनाओं से अनभिज्ञ हैं, या जानबूझ कर अनदेखी कर रहे हैं? दुर्घटनाओं के बाद हर बार पुलिस प्रशासन ही सहायता के लिए सबसे पहले पहुँचता है, लेकिन अभी तक किसी एनएच अधिकारी को मौके पर नहीं देखा गया है।