कोडरमा में "नशा मुक्ति जागरूकता अभियान" का भव्य समापन: थीम आधारित मैराथन, शपथ ग्रहण और प्रेरणादायक संदेश

REPORT BY: vicky keshri Thu, 26 Jun 2025 7:53 am (IST)
कोडरमा।झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार 10 जून से 26 जून तक चलाए गए राज्यव्यापी "नशा मुक्ति जागरूकता अभियान" के अंतिम दिन कोडरमा जिला प्रशासन द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय में "मादक पदार्थ निषेध" विषय पर आधारित थीम मैराथन दौड़, शपथ ग्रहण समारोह एवं अन्य जागरूकता गतिविधियाँ संपन्न हुईं।मैराथन दौड़ का शुभारंभ महाराणा प्रताप चौक से हुआ, जो जे.जे कॉलेज परिसर में जाकर संपन्न हुआ। इस दौड़ में बड़ी संख्या में युवाओं, सरकारी कर्मियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।मुख्य कार्यक्रम जे.जे कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया, जहाँ उपायुक्त ऋतुराज एवं पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।उपायुक्त ऋतुराज ने अपने संबोधन में कहा “नशा व्यक्ति की सोच, स्वास्थ्य और भविष्य को नष्ट करता है। यह अभियान समाज को जागरूक करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। युवा वर्ग को चाहिए कि वे नशे से दूरी बनाकर अपने ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र निर्माण में करें। जिला प्रशासन का यह दृढ़ संकल्प है कि कोडरमा को नशा मुक्त बनाना है।”कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों ने एकमत होकर नशामुक्ति की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वे स्वयं नशा से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे।पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने कहा “नशे के विरुद्ध कोडरमा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। आज की मैराथन दौड़ में युवाओं की भागीदारी इस अभियान की सफलता का प्रतीक है। यदि किसी को नशा संबंधित कोई जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।”कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त ऋतुराज द्वारा मैराथन दौड़ में विजयी प्रतिभागियों को शील्ड व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक शुरुआत है, और इसे निरंतर जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजुर समेत अनेक गणमान्य अधिकारी व नागरिक उपस्थित थे।