हिंदू और महिलाओं पर अत्याचार को लेकर मुखर हुए हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल

image
REPORT BY: nilendujaipuriar Thu, 27 Feb 2025 2:04 pm (IST)
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ जिलांतर्गत गोला प्रखंड स्थित ग्राम सोसोकलां में बीते 04 फ़रवरी 2025 को सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान बच्चियों और महिलाओं के जुलूस पर हुए पत्थराव की घटना को लेकर हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के बीजेपी सांसद मनीष जायसवाल मुखर हो गए हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया था जो आज पूरा हो गया। आरोपियों के बचाव पक्ष में पुलिस प्रशासन की भूमिका को देखते हुए उन्होंने आज से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। धरना पर बैठे सांसद मनीष जायसवाल ने कहा की जहां एक ओर देश महिला और बच्चियों के सम्मान और उनके सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है वहीं झारखंड सरकार बच्चियों पर पत्थराव जैसे शर्मनाक घटना पर भी चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसा झारखंड के वर्तमान सरकार से ही संभव है। उन्होंने कहा कि देश महिला, बच्ची और हिंदुओं पर अत्याचार कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा। इस आंदोलन में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के आजसू पार्टी के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और आजसू पार्टी का भी साथ सांसद मनीष जायसवाल को समर्थन और साथ मिला है। धरने की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने और मंच संचालन जिला महामंत्री विजय जायसवाल ने और धन्यवाद ज्ञापन गोला भाजपा मंडल अध्यक्ष भाजपा बबलू साव ने किया ।

खबरें और भी