इटखोरी पुलिस की बड़ी करवाई डेढ़ किलो अफीम के साथ एक गिरफ्तार

image
REPORT BY: Super Admin Tue, 16 Sep 2025 5:42 pm (IST)
(प्रातः आवाज) इटखोरी पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना के आधार पर एक छापा मारी दल का गठन कर इटखोरी पुलिस ने पुलिस उपाधीक्षक के साथ इटखोरी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बक्सा पुल के समीप से सोमवार की रात्रि एक एक्टिवा स्कूटी जेएच 2 बी के 3478 से डेढ़ किलो अफीम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । गिरफ्तार व्यक्ति गिद्धौर निवासी 34 वर्षिय प्रमोद दांगी पिता घनश्याम दांगी स्कूटी से अफीम ले जा रहा था तभी पास थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों ने घर दबोचा । अभियुक्त ने दो प्लास्टिक में साढ़े सात सौ ग्राम करके कुल डेढ़ किलो अफीम एक पिट्ठू बैग में ले जा रहा था । पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कांड संख्या 106 / 25 धारा 18 बी 28 /29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया है । इस छापामारी अभियान में पुलिस उपाधीक्षक अमिता लकड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह कार्तिक तिवारी व सशस्त्र बल का नाम शामिल है । पुलिस के इस करवाई पर इटखोरी के भी अफीम तस्कर के रूप में संलिप्त लोगो मे हड़कंप मच गया है । पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक पिट्ठू बैग , वीवो कम्पनी का एंड्राइड मोबाइल , एक्टिवा स्कूटी बरामद किया है । फ़ोटो : गिरफ्तार अभियुक्त

खबरें और भी