महुआ शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त,2500 किलो जावा महुआ व 100 लीटर शराब जब्त

image
REPORT BY: Super Admin Mon, 15 Sep 2025 4:43 pm (IST)
चौपारण:- थाना क्षेत्र के सिंघरावां, काँटी और कोरियाडीह में रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित महुआ शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया गया. अभियान के दौरान टीम ने करीब 2500 किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया.वहीं लगभग 100 लीटर महुआ चुलाई शराब जब्त की गई। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है। छापेमारी दल में अवर निरीक्षक उत्पाद सुमितेश कमार अवर निरीक्षक उत्पाद भनेश्वर नायक, सहायक अवर निरीक्षक एंटोनी बागे, अनूप कुमार सिंह समेत अन्य गृह रक्षक शामिल थे। ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से अवैध महुआ शराब बनाने और बेचने की शिकायत मिल रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि नशाखोरी से सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है और युवाओं पर इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है। अधिकारियों ने साफ कहा कि अवैध शराब कारोबार पर किसी भी कीमत पर रोक लगाई जाएगी। ऐसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

खबरें और भी