श्रमिक प्लस टू हाई स्कूल सिरका 12वीं आर्ट्स का परिणाम घोषित

image
REPORT BY: Surendra Ram Fri, 06 Jun 2025 6:57 pm (IST)
प्रथम टॉपर कुनाल कुमार दास 80.6%, द्वितीय नेहा कुमारी 80%, तृतीय अजय कुमार नायक 79.8% रहे, हर्ष सिरका। श्रमिक प्लस टू हाई स्कूल सिरका के जैक गुरुवार को 12वीं के आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। जैक 12वीं बोर्ड की परीक्षा में विद्यालय में कुल 158 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें 80 प्रथम श्रेणी, 76 द्वितीय श्रेणी, एक तृतीय श्रेणी, जबकि एक विद्यार्थी मार्जिनल हुए। विद्यालय का रिजल्ट 99.36 प्रतिशत रहा। जिसमें आर्ट्स के टॉपर में प्रथम कुनाल कुमार दास 403(80.6%), द्वितीय नेहा कुमारी 400(80%), तृतीय अजय कुमार नायक 399(79.8%) अंक लाकर टॉपर रहे हैं। विद्यालय के सफलता पर प्राचार्य आनंद प्रकाश पांडेय, शिक्षक पिन्टु कुमार दास, विकास प्रजापति, मोहम्मद कैसर, जय पाठक, मृत्युंजय कुमार, मोहम्मद आबिद हुसैन, आदित्य कुमार, सत्य प्रकाश, शशि सुमन, प्रेम जीत कुमार, अरुण मनी कुमार, दीपक कुमार, मनोज कुमार शिक्षिका पूनम कुमारी, हेमन्ती कुमारी, ब्यूटी कुमारी, मनीषा कुमारी, अनामिका कुमारी, फरिश्ता बारला, शबाना खातून एवं लिपिक विकी राज आदि सभी टीचर इन सभी सफल छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए।