साइबर पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

REPORT BY: Anal kant mishra Wed, 04 Jun 2025 5:58 pm (IST)
साइबर पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
प्रातः आवाज जामताड़ा
साइबर थाना की पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने साइबर अपराध की घटना को अंजाम देते हुए चार शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया। उन्होंने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना के इंस्पेक्टर बिहार मरांडी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर चंद्रमणि भारती, एसआई हीरालाल महतो, एएसआई ईश्वरी मरांडी एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम मोहनपुर (बथानटांड़) स्थित जंगल के पास छापेमारी कार्रवाई गई। जहां से साइबर अपराध की घटना को अंजाम देते हुए सलाहुद्दीन अंसारी, इम्तियाज फेजी, समसुद्दीन शेख एवं शेख मुजाहिद को फर्जी मोबाइल, सिमकार्ड, एटीएम कार्ड व अन्य सामान के साथ पकडा गया। बताया कि उनके पास से 13 मोबाइल, 28 सिम कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, दो पासबुक, एक चेक बुक, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और एक वोटर कार्ड बाइक बरामद किया गया है। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना में कांड संख्या 43/25 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का मेडिकल जांच करवरकर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को जामताड़ा जेल भेज दिया गया है। बताया कि यह साइबर अपराधी एसबीआई के खाता धारकों को क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर एपीके फाइल भेजते थे। एपीके फाइल डाउनलोड कराकर उनकी सारी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करते थे। इनका कार्यक्षेत्र मुलत: बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश और असम है।