पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें तीन नक्सलियों की मारे जाने की सूचना

image
REPORT BY: Super Admin Mon, 15 Sep 2025 5:51 pm (IST)
हजारीबाग के गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाती पिरी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें तीन नक्सलियों की मारे जाने की सूचना मिली है .जिसमें एक करोड रुपए का इनामी सहदेव सोरेन उर्फ ​​परवेश है. जो केंद्रीय समिति सदस्य हैं. वहीं 25 लाख रुपए का इनामी बिहार झारखंड विशेष क्षेत्र समिति सदस्य रघुनाथ हेंब्रम .10 लाख रुपए का इनामी क्षेत्रीय समिति सदस्य बीरसेन गंझू उर्फ ​​रामखेलावन शामिल है. पुलिस ने नक्सलियों के पास से एक-47 जैसे घातक हथियार भी बरामद किया है. 209 कोबरा और हज़ारीबाग़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुठभेड़ में. यह सफलता मिली है. ऑपरेशन के बाद पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया चलाया जा रहा है. इस घटना की पुष्टि हजारीबाग एसपी अंजनी अंजान ने किया है.

खबरें और भी