पैदल सड़क पार कर रहे दो सगे मासूम भाई को तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर

REPORT BY: Super Admin Tue, 16 Sep 2025 5:44 pm (IST)
मरकच्चो/नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित नवलशाही चौक के समीप सोमवार रात्रि करीब 7:27 बजे सड़क दुर्घटना मे दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बालक की पहचान सौरव राम (12)वर्ष व सुमित राम (14)वर्ष दोनों के पिता सुनिल राम ग्राम बिंडोमोह, थाना नवलशाही निवासी के रूप मे हुई है। मिली जानकारी के अनुसार
दोनों सगा भाई है दोनों दूध लेकर सड़क पार कर रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने टक़्कर मार दिया जहाँ दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कुमार क्लिनिक पुरनाडीह ले जाया गया जहाँ से घायलों को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया। जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया उसके बाद घायल बच्चों के परिजनों ने दो बच्चों को निजी एम्बुलेंस से बेहतर इलाज कराने हेतु कोलकता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है
जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर दुर्घटनाग्रस्त बाइक जेएच 12 एस-7862 को पुलिस जब्त कर थाना परिसर में सुरक्षित रखा है। सड़क दुर्घटना में बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को और कड़ा करने की मांग की है।