रामनवमी जुलूस को लेकर सक्रिय प्रशासन, शांति व्यवस्था के लिए अखाड़ा समितियों से किया मुलाकात

REPORT BY: Super Admin Sat, 05 Apr 2025 1:01 pm (IST)
सीओ, बीडीओ व थाना प्रभारी ने टाटीझरिया के विभिन्न रामनवमी अखाड़ा समिति का किया निरीक्षण
टाटीझरिया : रामनवमी में निकलने वाले जुलूस को लेकर टाटीझरिया प्रशासन काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। शनिवार को टाटीझरिया सीओ नीलू टुडू, बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज और थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने छोटा डहरभंगा, केसडा, घुघुलिया, झरपो, नारायणपुर, बेडमक्का, खैरा, अमनारी, खरिका, मुक्ति दुधमनियां, धरमपुर, डुमर, कोल्हू के अखाड़ा समितियों के सदस्यों से जा कर मिलें एवं जुलूस निकालने में होने वाले समस्या से अवगत हुए, ताकि उनका निष्पादन हो सके और समिति के सदस्यों से शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाले जाने की अपील की, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। थाना प्रभारी ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकल सके, इसको लेकर क्षेत्र में नियमित रूप से फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है ताकि क्षेत्र में शांतिपूर्ण रामनवमी मनाया जा सके। उन्होंने कहा की हम लोग सभी अखाड़ा समितियों के सदस्यों से मिल रहे हैं और इस दौरान उन्हें कई प्रशासनिक जानकारियां भी दे रहे हैं। रामनवमी को लेकर प्रखंड प्रशासन तत्पर है।