डोमचांच मे पुत्री ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, जाँच मे जुटी पुलिस

image
REPORT BY: Super Admin Sat, 08 Feb 2025 1:32 pm (IST)
कोडरमा डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को एक नबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार डोमचांच थाना क्षेत्र के एक किशोरी ने अपने ही सौतेला पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए डोमचांच थाना एवं एसपी को आवेदन दी है। जिसमे कहा गया है की उनके पिता मार - पीट करता है और दुष्कर्म का घटना का अंजाम दिया है। पीड़िता ने बताई की उनके पिता जान से मारने का धमकी दिया है। खबर लिखे जाने तक इस मामले को सी डब्लू सी ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए मेडिकल के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया था । इस मामले में डोमचांच थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया की दुष्कर्म की घटना कि जांच की जा रही है। जांच के उपरांत करवाई की जाएगी।

खबरें और भी