पढ़ने लिखने वाले युवाओं के लिए यूट्यूब और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म करियर गाइडलाइन बड़ा जरिया बन चुका है । कई शिक्षक मुक्त में शिक्षा देकर लाखों युवाओं को मदद रहे हैं । लेकिन कुछ शातिर लोग इसका गलत फायदा उठाकर ठगी का खेल में जुटे हुए हैं । कोडरमा पुलिस ने करीब 3 लाख सब्सक्राइबर वाले एक यूट्यूब को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन क्लास के आड़ में युवाओं को ठगी कर रहा था । वह डिफेंस भर्ती के नाम पर फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर बेजता था । जिसे कई युवाओं को सरकारी नौकरी से हाथ धोना पड़ा ।
ऑनलाइन क्लास के दौरान युवाओं को फर्जी सर्टिफिकेट के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि आरोपी मुकेश यादव तिलैया थाना क्षेत्र के पानी टंकी रोड स्थित किराए के मकान पर रहकर यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन क्लास चला रहा था । वह युवाओं से झूठे डिफेंस जॉब सर्टिफिकेट देकर उन्हें ठगी कर रहा था । डिफेंस क्षेत्र की बहाली के लिए फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र देकर प्रत्येक बच्चों से ₹25000 वसूली करता था । इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी कर लोकाय निवासी मुकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं छापेमारी के दौरान वहां से डिजिटल बोर्ड , कंप्यूटर सेटअप , कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस , बैंक पासबुक , तीन एटीएम कार्ड , आईफोन , दो अन्य दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं । पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि अभी तक उनके द्वारा 120 युवाओं को अनुभव प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया था। उस सर्टिफिकेट में बारकोड लगा होता था जिसे स्कैन करने पर सर्टिफिकेट में अंकित जानकारी की पुष्टि होती थी । उसे सर्टिफिकेट को लोग असली समझकर डिफेंस भर्ती में इस्तेमाल करते थे लेकिन जब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हुआ तो या फर्जी निकलने पर 120 युवाओं को नौकरी से बाहर कर दिए गए । बता दें कि किसी को भनक न लगे इसके लिए एक संस्था के बैंक खाते में पैसा जमा करवाता था और उसके बाद तुरंत अपने खाते में रकम को जमा कर लेता था । और युवाओं को झांसा दिया जाता था कि सर्टिफिकेट के लिए संस्था को भुगतान कर दिया गया है ।