टीपीसी उग्रवादी संगठन के नाम विद्यालय चाहरदिवारी निर्माण में पोस्टर चिपका कर मांगी गई 2 लाख की लेवी

image
REPORT BY: irshad Fri, 18 Apr 2025 6:29 pm (IST)
बड़कागांव : टीपीसी उग्रवादी संगठन के नाम पर विद्यालय चाहरदिवारी निर्माण में पोस्टर चिपका कर 2 लाख लेवी मांगने का मामला प्रकाश में आया है।मामला बड़कागांव प्रखंड के तलसवार पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सोहादी की है।इस विद्यालय में 14 लाख की लागत से चाहर दिवारी निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।इस निर्माण कार्य के एवज में 2 लाख लेवी की मांग की गई है।उक्त चाहरदिवारी का निर्माण भोला महतो कंस्ट्रक्शन के द्वारा कराया जा रहा है।सादे रंग के कागज में लल स्याही से गाली से संबोधित करते हुए पतरा गांव के एक कुआं के पास घड़ा में 200000 रखने की बात कही गई है।अन्यथा कहीं मिलने के बाद बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।नवनिर्मित चाहरदिवारी का कुछ भाग को गिराते हुए निर्माण सामग्री का तोड़फोड़ भी की गई है।उक्त धमकी के बाद विद्यालय के चाहरदिवारी निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है।उक्त धमकी से क्षेत्र में भय का माहौल है। मामले को लेकर ठेकेदार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मुझे इस प्रकार की जानकारी तो मिली है पर लेवी की मांग को लेकर फोन नहीं आया है।इधर मामले को लेकर आसपास के गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है लोग कई प्रकार की बातें कर रहे हैं।

खबरें और भी