आठ दिनों बाद सीसीएल खुली खदान सिरका ब्लास्टिंग से धंसे चाणक रैयत का घर दिवार एक साईड बनना हुआ शुरू, 52 घरो के परिवारों को भय के साये में जीना पड़ रहा

REPORT BY: Surendra Ram Fri, 25 Apr 2025 5:24 pm (IST)
सीसीएल सिरका खुली खदान में हैवी ब्लास्टिंग के चपेट में आने से बीते आठ दिनों पूर्व पास के गांव चाणक सिरका रैयत का मिट्टी घर दीवार धंस गया था. इस घटना में घर के मुखिया बसंत बेदिया व अन्य लोग बाल बाल बच गए थे. अब 8 दिनों के बाद रैयत का घर रिपेयरिंग करने का काम आरंभ हुआ है. इस संबंध में रैयत प्रदीप बेदिया ने बताया कि बीते 8 दिनों पूर्व 18 अप्रैल दोपहर ब्लास्टिंग के बाद घर का दीवार धंस गया था. आंदोलन में मांग करने पर सिरका प्रबंधन के पीओ दिलीप कुमार, मैनेजर रमेश ने दो दिनों के बाद घर का धंसा दीवार बनाने की बात कही थी. बीते 23 अप्रैल को इंजीनियर ने घर का दीवार देखा. 25 अप्रैल से एक दीवार बनाने का कार्य आरंभ हुआ है. जो एक ही साइड दीवार को बनाया जाएगा. वहीं खदान ब्लास्टिंग से चाणक सिरका में रहने वाले करीब 52 घरो के परिवारों को भय के साये में जीना पड़ रहा है।